छपरा. छपरा मेडिकल कॉलेज का प्रथम स्थापना दिवस समारोह गुरुवार को धूमधाम से कॉलेज परिसर में मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रमंडलीय आयुक्त मनीष कुमार, जिलाधिकारी वैभव कुमार श्रीवास्तव, जयप्रकाश विश्वविद्यालय के वीसी परमेंद्र कुमार वाजपेई, स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्रीय अपर निदेशक डॉक्टर सागर दुलाल सिन्हा, सिविल सर्जन डॉक्टर राजकुमार चौधरी, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सह अधीक्षक डॉक्टर सीपी जायसवाल वं छपरा इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य विवेक कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. सभी अतिथियों के आगमन पर मेडिकल कॉलेज के शैक्षणिक भवन परिसर में पुष्प वर्षा एवं गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया गया. इसके बाद सभी पदाधिकारी ने मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध सुविधाओं एवं विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया. पदाधिकारियों ने छपरा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को इसकी सुविधाओं को बेहतर करने की बात कही.
2026 में मेडिकल कॉलेज में शुरू हो जायेगा नामांकन
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य जायसवाल ने बताया कि इस वर्ष से मेडिकल कॉलेज में नामांकन प्रारंभ हो जायेगा और शैक्षणिक गतिविधियां शुरू हो जायेगी. यह मेडिकल कॉलेज के लिए अत्यंत आवश्यक है. फिलहाल मेडिकल कॉलेज में प्रतिदिन करीब 150 मरीजों का उपचार किया जा रहा है. गौरतलब हो कि पिछले साल आठ जनवरी को ही इस मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे की उपस्थिति में की गयी थी. एक वर्ष बीतने के बाद अब इस कॉलेज में मेडिकल की पढ़ाई का रास्ता प्रशस्त होता नजर आ रहा है. गुरुवार का कार्यक्रम स्वागत वंदन से शुरू हुआ. यह कार्यक्रम उद्घाटन उपरांत सांस्कृतिक संध्या में बदल गया और पारामेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया. मंच का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों के द्वारा किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

