गड़खा. गड़खा थाना क्षेत्र के रामपुर वीरभान चवर में गुरुवार को खेत में लगे गेहूं की फसल में आग लगने से करीब पांच बीघा फसल पूरी तरह जलकर राख हो गयी. यह घटना उस समय हुई जब खेतों में काम कर रहे किसान और मजदूरों ने गेहूं के खेत से धुंआ और चिंगारी निकलते देखी. आग की चिंगारी देखकर आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान हल्ला करते हुए मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश की. इसके बाद कुछ लोगों ने गांव में सूचना दी और अग्निशमन वाहन को बुलाया. अग्निशमन की टीम और स्थानीय किसानों के कड़ी मेहनत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक पांच बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो चुकी थी. रामपुर पंचायत के कर्मचारियों के मुताबिक, इस आग की चपेट में आने वाले किसानों में मुख्य रूप से जयमंगल राय, पुष्पक सिंह, सुनिल सिंह, आंचलाल सिंह, कामेश्वर राय, विधान राय, अवधेश सिंह, मोहन सिंह, रामबाबू राय आदि शामिल हैं. आग लगने की सूचना मिलने के बाद अंचल के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. वहीं, जनता दल यू के प्रदेश उपाध्यक्ष वैधनाथ प्रसाद सिंह और ओमप्रकाश शर्मा भी मौके पर पहुंचे और अंचलाधिकारी से इस मामले में किसानों को मुआवजा देने की मांग की.
गेहूं के खेत में अचानक आग लगने से फसल जल कर नष्ट
एकमा. प्रखंड के मानें पंचायत के नवतन व बनकट गांव के चंवर में गेहूं के खेत में अचानक आग लग जाने से नवतन गांव निवासी प्रमेशवर सिंह का तीन कठ्ठा गेहूं का फसल जल कर नष्ट हो गयी. उन्होंने बताया कि यह आग असमाजिक तत्वों के लोगों द्वारा लगाई गई थी। लेकिन ग्रामीणों के तत्परता से आग पर काबू पाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

