पानापुर. थाना क्षेत्र के पकड़ी नरोत्तम गांव निवासी सुरेश सिंह की हत्या के मामले में गिरफ्तार अभियुक्त प्रज्ञान कुमार सिंह के पिता संजय कुमार सिंह की बुधवार की शाम पटना में इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी. परिजनों के अनुसार, संजय कुमार सिंह की तबीयत सोमवार की रात उस समय बिगड़ गयी जब एसआइटी की टीम उनके बेटे प्रज्ञान कुमार सिंह को गिरफ्तार करने के लिए उनके घर पहुंची. गिरफ्तारी के दौरान पुलिस से उनकी झड़प हो गयी, जिससे वे बेहोश हो गये. परिजन उन्हें इलाज के लिए पटना ले गये, लेकिन इलाज के दौरान बुधवार को उनकी मौत हो गयी. इस घटना के बाद परिजनों ने आरोप लगाया है कि एसआइटी की टीम ने संजय कुमार सिंह के सिर पर मारा, जिसके कारण वे बेहोश हो गये थे. उनका कहना है कि यह हमला ही उनके पिता की मौत का कारण बना. इस मामले को लेकर परिजनों ने न्याय की मांग की है और पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाये हैं. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और उचित कार्रवाई की बात कही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

