10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : चुनाव की ट्रेनिंग में अनुपस्थित होने वाले कर्मी और अधिकारी होंगे सस्पेंड

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमन समीर ने बिहार विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर गठित सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी, वरीय प्रभारी और सभी आरओ के साथ बैठक की.

छपरा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमन समीर ने बिहार विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर गठित सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी, वरीय प्रभारी और सभी आरओ के साथ बैठक की. इस दौरान बैठक में स्पष्ट किया कि चुनावी प्रशिक्षण से भागने या अनुपस्थित रहने वाले सभी कर्मियों और अधिकारियों को सीधे सस्पेंड किया जायेगा और इसमें किसी प्रकार का क्षमादान नहीं मिलेगा.

बता दें कि बुधवार से प्रथम प्रशिक्षण प्रारंभ हो चुका है. छपरा शहर में 10 निर्धारित प्रशिक्षण स्थलों पर कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सभी कर्मियों की उपस्थिति अनिवार्य है. केवल मेडिकल बोर्ड रिपोर्ट या विशेष अनुमति के मामले में ही किसी को प्रशिक्षण से छूट मिलेगी.

प्रशिक्षण में दी जाने वाली जानकारी

प्रशिक्षण के दौरान कर्मियों को पीओ की डायरी भरने के तरीके, इवीएम तैयार करने और संचालन की विधि सहित अन्य बिंदुओं पर बारीकी से जानकारी दी जायेगी. इवीएम का हैंड्स-ऑन प्रशिक्षण भी सभी कर्मियों को दिया जा रहा है. इवीएम का फर्स्ट रैंडमाइजेशन 11 अक्टूबर को किया जायेगा, इसके बाद इवीएम को विधानसभावार निर्धारित डिस्पैच स्थलों पर सुरक्षित रखा जायेगा.

डिस्पैच केंद्र और वाहन व्यवस्था

सभी डिस्पैच केंद्र अविलंब रेडी करने का आदेश दिया गया है. वाहन कोषांग ने विभिन्न श्रेणी के वाहनों की आवश्यकता और उपलब्धता का आकलन किया है. सभी आरओ को वल्नेरेबिलिटी मैपिंग रिपोर्ट कल तक जमा करने का निर्देश दिया गया है. सोशल मीडिया पर गलत, अफवाहजनक और आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर सतत निगरानी रखी जायेगी. इसके लिए विशेष सोशल मीडिया कोषांग क्रियाशील है. इस दौरान बैठक में उपविकास आयुक्त, नगर आयुक्त, सभी कोषांगों के नोडल एवं वरीय पदाधिकारी और सभी निर्वाचनी अधिकारी (आरओ) उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel