छपरा. छपरा जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या चार स्थित सीटीएस कार्यालय में शराब के नशे में कर्मचारियों द्वारा हंगामा करने का वीडियो वायरल होने तथा प्रभात खबर में खबर छपने के बाद रेलवे प्रशासन ने कार्रवाई की है. जांच के बाद अधिकारियों के निर्देश पर संबंधित कर्मचारियों और सुपरवाइजर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए अधिकारियों ने सीटीएस कार्यालय के अंदर और बाहर दोनों जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाये हैं, जिनकी लाइव फुटेज अब वरिष्ठ अधिकारी स्वयं मॉनीटर कर रहे हैं. यह कार्रवाई कार्यालय की गतिविधियों पर निगरानी रखने और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से उठाया गया है. विदित हो कि प्रभात खबर में इस संबंध में खबर प्रकाशित होने के बाद रेलवे प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया. रिपोर्ट प्रकाशित होते ही संबंधित विभाग में हड़कंप मच गया और अधिकारियों ने तुरंत जांच का आदेश दिया. जांच में यह स्पष्ट हुआ कि कुछ कर्मचारी ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में थे और आपस में झगड़ा कर रहे थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

