मढ़ौरा. मढ़ौरा अनुमंडल अस्पताल में चिकित्सकीय लापरवाही का मामला सामने आया है. हसनपुरा खरौनी निवासी वींद्र कुमार साह अपने 15 वर्षीय पुत्र आर्यन कुमार को केहुनी में चोट और सूजन की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचे थे. 12 सितंबर को बच्चे का रजिस्ट्रेशन हुआ और डॉ गायत्री देवी ने उसका परीक्षण किया. चिकित्सक के निर्देश पर एक्स-रे कराने के दौरान केहुनी की जगह गलती से हथेली का एक्स-रे कराया गया. जब परिजन इस गलती के बारे में चिकित्सक से शिकायत करने पहुंचे तो चिकित्सक ने पुनः एक्स-रे कराने का पर्चा जारी कर दिया. पीड़ित पिता ने इस मामले को अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष लिखित शिकायत के माध्यम से प्रस्तुत किया है. उन्होंने बताया कि बेटे के उपचार में हुई इस चूक से उनकी चिंता बढ़ गयी है. अस्पताल में भीड़भाड़ को इस गलती का कारण बताया जा रहा है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आरएन तिवारी ने कहा कि इस तरह की गलतियां भीड़भाड़ में हो जाती हैं, लेकिन भविष्य में ऐसी चूक नहीं हो इसके लिए सभी चिकित्सकों को कड़ी हिदायत दी जायेगी. यह घटना मढ़ौरा अनुमंडल अस्पताल की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़ा करती है. मरीजों का सही और उचित इलाज सुनिश्चित करना स्वास्थ्य सेवा का मूल उद्देश्य होना चाहिए, लेकिन इस तरह की लापरवाही से लोगों का विश्वास कम होता है. प्रशासन से मांग है कि इस प्रकार की भूलों को रोकने के लिए सख्त कदम उठाये जाएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

