23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : डीएम ने राजनीतिक दलों को सौंपी निर्वाचक सूची की हार्ड और सॉफ्ट कॉपी

निर्वाचक सूची के गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत मंगलवार को जिला पदाधिकारी ने अंतिम निर्वाचक सूची का प्रकाशन किया.

छपरा. निर्वाचक सूची के गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत मंगलवार को जिला पदाधिकारी ने अंतिम निर्वाचक सूची का प्रकाशन किया. उन्होंने बताया कि आम जनता के अवलोकन हेतु निर्वाचक सूची का प्रकाशन प्रत्येक मतदान केन्द्र, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं जिला निर्वाचन कार्यालय स्तर पर किया गया है. साथ ही मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार के वेबसाईट पर भी इसे देखा जा सकता है. जिलाधिकारी ने बताया कि अंतिम मतदाता सूची प्रकाशन के साथ ही सतत अद्यतीकरण (एसएसआर) की प्रक्रिया प्रारम्भ हो गयी है. इसके तहत कोई भी योग्य व्यक्ति सूची में नाम जोड़ने, शामिल नामों के सुधार या स्थानांतरण के लिए आवेदन कर सकता है. यह प्रक्रिया आम चुनाव के तहत नाम निर्देशन के दस दिन पूर्व तक जारी रहेगी. आम लोगों से अपील किया गया कि वे अंतिम सूची में अपने नाम की जांच कर आवश्यक कार्रवाई के लिए अपने बीएलओ के माध्यम से ऑफ लाईन या आयोग के वेबसाइट व वोटर हेल्प लाईन ऐप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जिलाधिकारी ने सूची प्रकाशन के साथ ही सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों के साथ मंगलवार को बैठक कर निर्वाचक सूची की हार्ड कॉपी और सॉफ्ट कॉपी की दो प्रतियां उपलब्ध करायीं. उन्होंने ने अनुरोध किया कि अपने स्तर पर विधानसभा वार और एक-एक मतदान केंद्र के स्तर पर निर्वाचक सूची का गहन अवलोकन करना सुनिश्चत करें। ताकि कोई भी योग्य मतदाता छूटे नहीं. बैठक में बसपा के मनोज राम, भाजपा के विवेक कुमार सिंह व उमेश तिवारी, सीपीआईएम के ऋषिकेश तिवारी, कांग्रेस के बच्चू प्रसाद बिरु, जदयू के मो फिरोज, लोजपा के रवि प्रताप राठौड़, सीपीआई एमएल के दीपंकर कुमार मिश्रा, आप के सुमेश्वर सिंह उर्फ मुनी जी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel