छपरा. जिला प्रशासन ने अतिवृष्टि और मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए जिले के लोगों के लिए एक एडवाइजरी जारी कर दी है. इसका उद्देश्य लोगों को सुरक्षित रहने और जान-माल के नुकसान से बचाना है. जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रविंद्र कुमार ने जिलाधिकारी अमन समीर और आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार सरकार के हवाले से जानकारी देते हुए बताया कि पांच से छह अक्तूबर तक जिले में भारी वर्षा, वज्रपात और 40−60 किमी प्रति घंटा की गति से आंधी-तूफ़ान चलने का पूर्वानुमान है. इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही, गंडक और बागमती नदी के उत्तरी भाग में अत्यधिक वर्षापात होने की संभावना है, जिसके कारण इन नदियों सहित विभिन्न जल क्षेत्रों में जल स्तर में वृद्धि, जलजमाव और फ्लैश फ्लड जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है. किसी भी आपदा स्थिति में संबंधित अंचलाधिकारी, स्थानीय थाना को तत्काल सूचना दें. आपात स्थिति की सूचना जिला आपातकालीन संचालन केन्द्र, सारण के मोबाइल नंबर 7485009731, 9110129998, एवं 7739843829 पर दी जा सकती है. जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि छपरा शहर में बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए बिजली विभाग की पूरी टीम लगातार काम कर रही है. जिलाधिकारी अमन समीर ने अन्य वरीय पदाधिकारियों के साथ रात्रि में तेलपा ग्रिड जाकर चल रहे कार्य का निरीक्षण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

