13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ओस की फुहारों ने बढ़ायी ठंडक, जनजीवन प्रभावित

दिघवारा के आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार को ठंड का सितम अपने परवान पर दिखा और हर किसी को ठंड से काफी परेशान देखा गया.

दिघवारा. दिघवारा के आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार को ठंड का सितम अपने परवान पर दिखा और हर किसी को ठंड से काफी परेशान देखा गया. नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में ठंड से जिंदगी बेपटरी होती नजर आयी और लोग ऊनी कपड़ों में लिपटे देखे गये. हर किसी ने अलाव का सहारा लेकर ठंड से निजात पाने की हरसंभव कोशिश की. पूरा क्षेत्र कुहासा के आवरण में लिपटा नजर आया.सड़कों पर हेड लाइट के सहारे वाहनों को आगे की ओर बढ़ते देखा गया. पूरा क्षेत्र शीतलहर की चपेट में देखा गया. पारा 11 डिग्री के आसपास दिखा जिससे जनजीवन अस्तव्यस्त होता नजर आया. ठंड से छोटे बच्चों के अलावा बुजुर्गों व बीमार लोगों को काफी परेशानी हुई. सोमवार को धूप खिलने से जहां लोगों को थोड़ी राहत मिली थी वहीं मंगलवार को फुहारा के रूप में बरसते ओस ने लोगों की तकलीफों को और भी बढ़ा दिया था. ठंड से आम लोगों की जिंदगी थमती दिखी और आवश्यक काम से ही लोगों ने अपने घरों से निकलना मुनासिब समझा. अहले सुबह से दिघवारा कुहासे के आवरण में लिपटा नजर आया. हाजीपुर छपरा, मानपुर गड़खा, दिघवारा अमनौर और शीतलपुर परसा सड़क मार्गों पर वाहनों को चलने में कुहासा से खूब परेशानी हुई. ऐसे में वाहनों को हेड लाइट के सहारे गंतव्यों की ओर बढ़ते देखा गया. दिन के 10 बजे तक ऐसी ही स्थिति दिखी और ठंड से लोगों को निजात नहीं मिली.हर किसी को ठंड से काफी परेशान देखा गया.वाहनों पर सवार लोगों को ठंड से कंपकपाते हुए देखा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel