तरैया. प्रखंड के परौना पश्चिम टोला दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित छह दिवसीय शतचंडी महायज्ञ के तीसरे दिन खराब मौसम के बावजूद भी श्रद्धालुओं का भारी उमड़ी. वहीं शतचंडी महायज्ञ में व्यासपीठ से अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पुज्य मधुकर जी महाराज द्वारा देवी भागवत महापुराण की कथा श्रोताओं को विस्तार से सुनाई. कथा में पुज्य मधुकर जी ने भगवान राम के चरित्र की वर्णन करते हुए कहा कि भगवान राम ने देवी की आराधना करके रावण रूपी राक्षस पर विजय प्राप्त किया था. उन्होंने कथा में कर्म की प्रधनता को बताया. तीन प्रकार के कर्मो को विस्तार से बताया.कथा के क्रम में पुज्य मधुकर जी ने देवी के माया की महिमा का वर्णन किया. भगवान श्रीकृष्ण ने भी शाम्भवी माया का सहारा लिया और कंस का वध किया. वहीं शतचंडी महायज्ञ में पूजा अर्चना को श्रद्धालू महिलाओं की भारी भीड़ जुट रही है. महिला संध्या समय पूजा अर्चना कर प्रवचन पंडाल में पहुंच कर आरती में शामिल हो रही है तथा कथा श्रवण कर रही है. प्रवचन पंडाल में कथा सुनने के दौरान जगह कम पर जा रहे है. यज्ञ समिति के अध्यक्ष अर्जुन सिंह, सचिव बलराम सिंह, कोषाध्यक्ष संतोष प्रसाद, भाजपा नेता शेखर सिंह, मुकेश सिंह, मुख्य यजमान अशोक सिंह,चन्देश्वर सिह, अरूण सिंह, बिक्की कुमार, राहुल सिह, पपली सिंह, संजीव सिंह, अभिषेक सिह, राजकपुर सिह, प्रेम समेत यज्ञ समिति के अन्य सदस्य व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

