सोनपुर. शुक्रवार को सोनपुर रेलवे के सामुदायिक भवन में ऑल इंडिया रेलवे सेवानिवृत कर्मचारी संघ, हाजीपुर शाखा द्वारा मंडल स्तरीय अधिवेशन का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद, संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एस श्रीधर सिकन्दराबाद मुख्यालय से और अन्य प्रमुख पदाधिकारियों ने किया. इनमें राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एमएसपी सिन्हा, पूर्व मध्य रेल जोन के अध्यक्ष शशिकांत पाण्डेय, महासचिव एनकेपी यादव और अन्य गणमान्य व्यक्तियों का योगदान रहा. अधिवेशन में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गयी, जिनमें से एक प्रमुख विषय था सेंट्रल सर्विस पेंशन रूल और कॉसोलेटेड फंड का संशोधन बिल, जिसे लोक सभा द्वारा 25 मार्च को पारित किया गया था. संघ ने इस बिल को तत्काल वापस लेने की मांग की, क्योंकि यह बिल पेंशनरों के हितों के खिलाफ था और पुराने पेंशनरों के लिए वेतन आयोग द्वारा दिए गए संशोधनों के लागू होने में समस्याएं उत्पन्न कर सकता है. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सरकार की नीतियों पर भी चिंता व्यक्त करते हुए सेवानिवृत कर्मचारियों को मिलने वाली सुविधाओं को और बेहतर बनाने की आवश्यकता पर बल दिया. कार्यक्रम में सुरेश सिंह, एमएमपी सिन्हा, वालेडकर रजक, प्रभुनाथ राय, अशोक सिंह, सत्य नारायण सिंह और अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार साझा किए और कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं को उठाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

