21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chhapra News : मांझी थाना क्षेत्र के जैतीया गांव में घर से लापता हुई युवती का पेड़ से लटका मिला शव

Chhapra News : थाना क्षेत्र के जैतीया गांव में बुधवार सुबह एक युवती का शव पेड़ से लटका मिला.

मांझी. थाना क्षेत्र के जैतीया गांव में बुधवार सुबह एक युवती का शव पेड़ से लटका मिला. मृतका की पहचान जैतीय गांव निवासी हरेंद्र मांझी की पुत्री गुनगुन कुमारी के रूप में हुयी है. पेड़ से युवती के लटकने की खबर गांव में आग की तरह फैल गयी. घटना की सूचना मिलते ही मांझी पुलिस ने पहुच कर पेड़ से लटक रहे शव को नीचे उतरवा कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार गुनगुन मंगलवार की दोपहर से ही लापता थी. परिजन युवती की खोज कर रहे थे. लेकिन कही पता नही चला. बुधवार की सुबह घर से दक्षिण एक किलोमीटर दूर कपिलदेव तिवारी के बगीचे में युवती का पेड़ से लटका हुआ शव ग्रामीणो ने देखा. घटना की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. युवती का शव उसके दुपट्टे से लटका हुआ था. जिससे आत्महत्या और हत्या की आशंका जतायी जा रही है. परिजनों ने बताया कि गुनगुन मंगलवार दोपहर से लापता थी. जिसके बाद उसे खोजबीन की जा रही है. काफी तलाश के बावजूद कोई सुराग नहीं मिला, लेकिन बुधवार सुबह गांव के बगीचे में आम के पेड़ से लटका हुआ शव बरामद किया गया.

जांच में जुटी पुलिस

सहायक पुलिस अधीक्षक सह थानाध्यक्ष संकेत कुमार ने बताया कि जैतीया गांव में पेड़ से एक युवती के लटकने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस सभी संभावित कारणों की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का खुलासा होगा.

घटना स्थल आये पुलिस ने एक मोबाइल जब्त किया है

पुलिस ने घटना स्थल से एक मोबाइल बरामद किया है. पुलिस जब्त मोबाइल का काल डिटेल खंगाल रही है. मोबाइल के काल डिटेल से इस कांड का खुलास होने का उम्मीद है. पुलिस मोबाइल के अलावा कई बिंदुओं की पर जांच कर रही है. पुलिस ने दावा किया है जल्द ही इस कांड का खुलासा कर लिया जायेगा.

हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिस

परिजनों ने युवती की हत्या की आशंका जतायी है. हांलकि पुलिस हत्या या आत्महत्या दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही हत्या है या आत्महत्या. हालांकि पुलिस जल्द ही इस मामला की गुत्थी सुलझाने का दावा कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel