छपरा. नगर थाना क्षेत्र के दहियावां दरगाह में पुलिस ने मंगलवार की शाम कार्रवाई करते हुए स्मैक व शराब का धंधा करने वाले संगठित गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नगर थाना क्षेत्र के दहियावां दरगाह मोहल्ला निवासी राजेंद्र राय का पुत्र लखन राय बताया जाता है. जबकि उसके अन्य साथी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गये. इस संदर्भ में साइबर डीएसपी चंद्रभूषण, ट्रैफिक डीएसपी संतोष कुमार पासवान व प्रशिक्षु डीएसपी अब्दुर रहमान दानिश के साथ संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता करते हुए बताया की सूचना मिली थी कि दहियावां दरगाह गांव में राजेंद्र राय, शत्रुधन राय, राजू राय समेत अन्य लोग स्मैक और शराब का धंधा करते है. उनलोगों के द्वारा राहगीरों से रंगदारी व मोबाइल छीनने की भी सूचना थी. पुलिस के द्वारा तलाशी के दौरान आरोपितों के घरों से करीब पांच लाख रुपये नकद, कई फोल्डेबल चाकू, स्मार्ट वॉच, ईयर बड्स, आठ से अधिक एंड्रॉयड फोन व 38 की-पैड तथा महंगे मोबाइल फोन भी बरामद किये गये. वहीं एक घर से विदेशी शराब की बोतलें भी मिलीं. वहीं उन्होंने बताया कि स्मैक व शराब का कारोबार करने के दौरान चोरी किये हुए मोबाइल इन लोगों के द्वारा खरीद बिक्री किया जाती. वहीं पुलिस अब इन सभी बरामद मोबाइलों के चोरी के संदर्भ में जानकारी प्राप्त कर उनके मालिक को मोबाइल सुपुर्द करेगी.
लंबे समय से सक्रिय है नेटवर्क
जानकारी के अनुसार इस गिरोह का नेटवर्क लंबे समय से दहियांवा व आसपास के इलाके में सक्रिय है. यह गिरोह शराब व स्मैक की सप्लाइ करता है. यह गिरोह काफी दिनों से इस अवैध धंधे में शामिल हैं. वहीं राहगीरों से भी छिनतई इनके द्वारा की जाती थी. खासकर दहियांवा दरगाह से सटे निचले रोड में, गंडक कॉलोनी एरिया व आसपास के सुनसान इलाके में शाम में इस गिरोह की सक्रियता बढ़ जाती है. पुलिस की छापेमारी में इस गिरोह के जो अन्य सदस्य फरार हुए हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. एसएसपी डॉ कुमार आशीष ने इस एरिया में नियमित रात्रि गश्ती का निर्देश भी थानाध्यक्ष को दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

