अमनौर. बिहार विधानसभा चुनाव का तारीख का घोषणा के बाद प्रशासन चौकस हो गयी है. जन प्रतिनिधि एवं प्रत्याशी का बैनर पोस्टर हटाया जाने लगा हैं. इसी क्रम में आज अमनौर अंचलाधिकारी अजय कुमार, पदाधिकारी सुनीता कुमारी ने अमनौर थाना क्षेत्र में के आस पास लगे बैनर पोस्टर हटवाया. वही सोन्हो बाजार, अमनौर चौक, जलालपुर चौक, भेल्दी चौक पर नेताओं के लगे बैनर पोस्टर हटवाया गया. साथ में अमनौर एवं भेल्दी की पुलिस मौजूद रही. सीओ ने बताया कि पुरे क्षेत्र से चुनावी पोस्टर हटाया जा रहा है. प्रशासन भी चौंक चौराहे पर वाहन चेकिंग अभियान तेज कर दी है. ट्रिपल लोड, कागजात एवं आर्म्स सहित अपराधियों को जिला बदर किया जा रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

