22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : दिनभर छाये रहे बादल, लेकिन बारिश नहीं होने से छायी मायूसी

मंगलवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे.

छपरा.

मंगलवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे. देर शाम तक मौसम बदला-बदला रहा, लेकिन बारिश नहीं हुई, जिससे लोगों को मायूसी का सामना करना पड़ा. दोपहर करीब दो बजे के आसपास थोड़ी देर के लिए बूंदाबांदी हुई, जिससे लोगों को उम्मीद जगी कि मूसलाधार बारिश होगी, लेकिन तेज हवाओं के चलते बादल विपरीत दिशा में चले गये और बारिश की संभावना समाप्त हो गयी. बीते तीन-चार दिनों से दिन के समय लगातार बादल छा रहे हैं, लेकिन बारिश नहीं हो रही है. हालांकि, बादलों की वजह से तापमान में करीब दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी है, फिर भी उमस भरी गर्मी से राहत नहीं मिल रही है. मंगलवार को भी दिनभर बादल छाये रहे, लेकिन दोपहर एक से दो बजे के बीच हल्की धूप निकल आयी, जिससे उमस और अधिक बढ़ गयी. तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव के कारण लोगों के स्वास्थ्य पर भी असर दिख रहा है. खासकर इस मौसम में सर्दी, खांसी, बुखार और अन्य वायरल संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. हालांकि, हीट स्ट्रोक का खतरा अब कम हो गया है. सुबह और शाम का तापमान सामान्य बना हुआ है. बादल छाए रहने से बाजारों में गतिविधियां बढ़ गयी हैं. आगामी जुलाई महीने में कुछ तिथियों पर लग्न पड़ रहे हैं, जिस कारण ग्रामीण क्षेत्रों से भी लोग खरीदारी के लिए शहर पहुंच रहे हैं. विशेष रूप से हथुआ मार्केट, साहेबगंज, सोनार पट्टी, मौना आदि बाजारों में सुबह से ही खरीदारों की भीड़ देखी जा रही है. थोक मंडियों में भी सामान्य दिनों की तुलना में अधिक भीड़ हो रही है. मंगलवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि रविवार को यह 40 डिग्री और सोमवार को 39 डिग्री था. ऐसे में बीते तीन-चार दिनों में तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel