13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News:केंद्रीय टीम ने सदर अस्पताल की व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण

सदर अस्पताल में सोमवार को सीआरएम टीम ने निरीक्षण किया.

छपरा. सदर अस्पताल में सोमवार को सीआरएम टीम ने निरीक्षण किया. अभिषेक श्रीवास्तव के नेतृत्व में टीम ने जिला स्वास्थ्य समिति के अधिकारियों के साथ अस्पताल के विभिन्न विभागों की गहनता से जांच की. टीम ने सबसे पहले जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय में बैठक की, जहां सभी बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया. इसके बाद टीम ने ओपीडी, इमरजेंसी, दवा काउंटर, महिला वार्ड, ओटी, साफ-सफाई, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड और जांच केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान मरीजों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं की स्थिति पर विशेष ध्यान दिया गया. टीम ने निबंधन काउंटर पर पहुंच कर मरीजों और परिजनों से सीधे फीडबैक लिया. दवा उपलब्धता, साफ-सफाई, उपकरणों की कार्यशीलता, स्टाफ की उपस्थिति, मरीज मार्गदर्शन और जांच रिपोर्ट की उपलब्धता जैसे विषयों की भी विस्तृत समीक्षा की गयी. कई स्थानों पर टीम ने कमियों को चिन्हित करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को सुधार के लिए सख्त निर्देश दिये. इस दौरान सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा, उपाधीक्षक डॉ आरएन तिवारी, राज्य स्वास्थ्य समिति के अधिकारी राजेश कुमार, रंजन कुमार, मनीष रंजन, अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद और डीपीएम अरविंद कुमार मौजूद रहे. टीम के आगमन को लेकर अस्पताल प्रशासन ने विशेष तैयारी की थी. शौचालय से लेकर मुख्य द्वार तक मैट की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी थी. बेड और स्ट्रेचर पर चादर की उपलब्धता सुनिश्चित की गयी थी, ताकि मरीजों को उपचार के दौरान कोई असुविधा न हो. डिजिटल टोकन प्रणाली को भी शुरू किया गया. सभी चिकित्सकों और कर्मचारियों को वर्दी और आइकार्ड के साथ उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया. अस्पताल परिसर में साफ-सफाई के उच्च स्तर को बनाये रखने के लिए विशेष टीम तैनात की गयी. ओपीडी, इमरजेंसी और वार्डों में नियमित सफाई कार्य किया जा रहा है. एंबुलेंस में आवश्यक दवाइयों और मास्क की उपलब्धता सुनिश्चित की गयी. इस संबंध में रीजनल मैनेजर अमित कुमार और एसीओ सत्य प्रकाश ने बताया कि मरीजों को किसी भी तरह की समस्या न हो इसके लिए व्यापक इंतजाम किये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel