नगरा. खैरा थाना क्षेत्र के खैरा गांव में शनिवार की देर शाम एक कुएं से युवक का शव बरामद होने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. शव की पहचान उसी गांव के शंकर प्रसाद चौरसिया के 22 वर्षीय पुत्र धनंजय कुमार चौरसिया के रूप में हुयी है. घटना की सूचना पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गयी. घटनास्थल से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक धनंजय मानसिक रूप से मंदबुद्धि था और अकसर बाहर मजदूरी करने जाया करता था. वह बीते तीन दिनों से लापता था. परिजन उसकी लगातार खोजबीन कर रहे थे. इसी दौरान गांव के बाहर स्थित एक पुराने कुएं में किसी ने शव देखे जाने की सूचना दी. ग्रामीणों ने कुएं से शव को बाहर निकाला, जिसके बाद उसकी पहचान धनंजय के रूप में की गयी. शव की शिनाख्त होते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही खैरा थानाध्यक्ष अणिमा राणा दल-बल के साथ मौके पर पहुंचीं और जांच शुरू कर दी. वहीं मृतक के भाई अमित कुमार चौरसिया ने पुलिस को लिखित आवेदन सौंपते हुए स्पष्ट किया कि उन्हें किसी पर किसी भी तरह की शंका नहीं है. परिजनों और ग्रामीणों के अनुसार यह कोई आपराधिक घटना नहीं प्रतीत होती है. परिजनों ग्रामीणों तथा जनप्रतिनिधियों की सहमति से शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया. पुलिस ने पूरे मामले की सामान्य जानकारी दर्ज कर आगे की प्रक्रिया पूरी की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है