छपरा. भाजपा हर बूथ पर मजबूत हो इस लक्ष्य को लेकर कार्यकर्ता कार्य करें. यह बात भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं बिहार प्रभारी विनोद तावड़े ने गुरुवार को परिसदन में आयोजित प्रमंडलीय कोर कमेटी की बैठक में कहीं. उन्होंने संगठन के आगामी कार्यक्रमों की चर्चा करते हुए कहा कि पार्टी के स्थापना दिवस को हर बूथ पर कार्यकर्ता आयोजित करेंगे. भाजपा के ध्वज को हर घर पर फहराये एक उत्साह एवं उत्सव का माहौल बनाये. उन्होंने कहा कि प्रमंडल में भाजपा की स्थिति पहले से और मजबूत एवं सशक्त बनाना है. इसके लिए सभी को मिलजुल कर संगठन के कार्यों का विस्तार करना होगा. संगठन को मजबूत एवं धारदार बनाने की आवश्यकता है. बैठक में बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, मंत्री कृष्ण कुमार उर्फ मंटू सिंह, मंत्री जनक राम, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी, प्रवक्ता व एमएलसी डॉ संजय मयूख ने संगठन की मजबूती को लेकर अपने विचार रखें. एमएलसी सच्चिदानंद राय, प्रदेश महामंत्री जगरनाथ ठाकुर, मिथिलेश तिवारी शिवेश राम, संतोष रंजन राय, मुख्य सचेतक सह विधायक जनक सिंह, डॉ सीएन गुप्ता, पूर्व विधायक विनय कुमार सिंह, ज्ञानचंद मांझी, जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह, बृजमोहन सिंह, जिला प्रभारी अनूप श्रीवास्तव, राष्ट्रीय परिषद सदस्य अशोक कुमार सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा, बंशीधर तिवारी, रमेश प्रसाद, प्रदेश नेता तुफैल कादरी, बृजेश रमन, डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह, प्रदेश कार्य समिति सदस्य मनोज कुमार सिंह, महामंत्री विवेक कुमार सिंह, धमेंद्र साह, निरंजन शर्मा, महापौर लक्ष्मी गुप्ता, प्रियंका सिंह, सुशील कुमार सिंह, प्रवक्ता सुशील कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

