रिविलगंज. प्रखंड कार्यालय सभागार में किसान गोष्ठी का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख राहुल राज ने किया. गोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रमुख राज ने कहा कि किसानों की आय वृद्धि एवं कृषि विकास के लिए इस प्रकार की गोष्ठियां अत्यंत आवश्यक हैं. उन्होंने किसानों से वैज्ञानिक व व्यवहारिक खेती अपनाने तथा कृषि विभाग द्वारा दी जा रही तकनीकी जानकारियों का लाभ लेने का आह्वान किया. इस अवसर पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह ने कहा कि कृषि विभाग एवं आत्मा के माध्यम से किसानों को नवीन कृषि तकनीक, उर्वरक प्रबंधन, बीज उपचार, पोषक तत्व प्रबंधन एवं प्राकृतिक खेती से संबंधित जानकारी उपलब्ध करायी जा रही है. गोष्ठी में कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

