10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छठ घाटों की व्यवस्था होगी सुदृढ़, साफ-सफाई में लापरवाही नहीं बरते अधिकारी : डीएम

जिलाधिकारी अमन समीर और पुलिस अधीक्षक सारण डॉ कुमार आशीष ने संयुक्त रूप से आगामी छठ पर्व के अवसर पर सदर अनुमंडल के रिविलगंज प्रखंड अंतर्गत नाथ बाबा घाट सहित विभिन्न छठ घाटों का स्थलीय निरीक्षण किया.

छपरा. जिलाधिकारी अमन समीर और पुलिस अधीक्षक सारण डॉ कुमार आशीष ने संयुक्त रूप से आगामी छठ पर्व के अवसर पर सदर अनुमंडल के रिविलगंज प्रखंड अंतर्गत नाथ बाबा घाट सहित विभिन्न छठ घाटों का स्थलीय निरीक्षण किया. दोनों अधिकारियों ने समयपूर्व घाटों की पूर्ण साफ सफाई तथा घाटों पर आवश्यक सुरक्षात्मक कार्रवाई करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. निरीक्षण के दौरान कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवम् थानाध्यक्ष, रिविलगंज उपस्थित रहे. छठ महापर्व को लेकर घरों में अभी से ही तैयारियां शुरू होने लगी है. छठ घाट बनाये जाने लगे हैं. शहर के दक्षिण में स्थित सरयू नदी के सभी घाटों को दुरुस्त करने के लिए पूजा समितियां तैयारी कर रही हैं. बरहमपुर घाट, सतघरवा घाट, अजायब गंज घाट, छोटा बरहमपुर घाट, दौलतगंज घाट, राम पुकार सिंह घाट, चेयरमैन साहब घाट, धर्मनाथ मंदिर घाट, कटरा घाट, दहियावां घाट, साहेबगंज सुनार पट्टी घाट, रौजा घाट, तेलपा घाट समेत अन्य घाटों को बेहतर करने का काम शुरू हो गया है. इस बार नदी घाटों को कृत्रिम लाइट व ट्यूबलाइट की रोशनी से नहलाने की तैयारी है. पूजा को लेकर बाजार में सूप-दउरा भी पहुंचने लगे हैं. दुकानदार जाहिद अनवर ने बताया कि बीते साल की तुलना इस बार कीमत में मामूली उछाल आया है. सूप 80 से 100 दउरा 200 से 300 रुपये तक की रेंज में उपलब्ध होगा. जबकि जोड़ा सूप 160 से 220 रुपए तक में बेचे जाएंगे. वहीं बाजार में कद्दू 20 से 40 पीस बिकने लगे हैं. बाजार में रौनक काफी अधिक बढ़ गयी है.लोग समय रहते अपनी पूरी तैयारी कर लेना चाहते हैं. जबकि छठ मइया के गीत घर-घर में गूंजने लगे हैं. यह छपरा में आस्था की डोर को और अधिक मजबूत कर रहे हैं. शहर के राजेंद्र सरोवर बस स्टैंड के अलावे राजेंद्र कॉलेज सा बनवारीलाल पोखरा के अलावा शहर के दक्षिण स्थित नदी घाटों ओ जाने वाले सड़कों की साफ-सफाई और घाटों की मरम्मत कराई जा रही है सबसे अधिक भीड़ बस स्टैंड स्थित राजेंद्र सरोवर पर लगती है जहां के अभी साफ सफाई चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel