मढ़ौरा. नगर क्षेत्र के मढ़ौरा खास वार्ड संख्या 16 में फार्म भरने स्कूल जा रहे दो किशोर के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. मामले को लेकर मढ़ौरा खास निवासी मनोज सिंह की पत्नी कांति देवी ने थाना में आवेदन देकर छह लोगों पर पुत्र के साथ मारपीट का आरोप लगाया है. शिकायत में कांति देवी ने कहा है कि उनका पुत्र रवि कुमार अपने दोस्त आकाश कुमार के साथ हाई स्कूल में फॉर्म भरने जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में मढ़ौरा खास निवासी शीला देवी व छह अन्य लोगों ने दोनों किशोर को घेर लिया और उनके साथ गाली गलौच और मारपीट की. घटना के बाद पीड़ित परिवार ने मढ़ौरा थाने में इसकी शिकायत की. शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

