सोनपुर. सोनपुर मेले में अपराध अनुसंधान विभाग की ओर से लगायी गयी पुलिस प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया. उद्घाटन कार्यक्रम में डीजीपी विनय कुमार ने उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों और अन्य लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह प्रदर्शनी पुलिस की सेवा और सुरक्षा के प्रति समर्पण का जीवंत प्रमाण है. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में पुलिसिंग के क्षेत्र में तकनीक को अपनाकर अपराधों की रोकथाम और नागरिकों के साथ बेहतर जुड़ाव स्थापित किया गया है. डीजीपी ने कहा कि थाना और प्रखंड स्तर के भ्रष्टाचार से जनता परेशान है. निचले स्तर के भ्रष्टाचार पर कार्रवाई की जा रही है और कई सरकारी कर्मी भ्रष्टाचार के आरोप में ट्रैप किये गये हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी अपराध पर अंकुश जन सहयोग के बिना नहीं लगाया जा सकता. साइबर अपराध के बारे में डीजीपी ने कहा कि आज लोग इसका शिकार ज्यादा हो रहे हैं, इसके लिए जागरूकता जरूरी है और पुलिस वैज्ञानिक स्तर पर अनुसंधान कर रही है. उद्घाटन कार्यक्रम में डीजी जितेंद्र सिंह गंगवार, एडीजी पंकज दरार, पूर्व डीजीपी नीलमणि, एडीजी सुनील कुमार, आइजी अमित जैन, सुधांशु कुमार, एडीजी स्पेशल ब्रांच सुनील कुमार, पंकज दराद, कमल किशोर सिंह, डीआइजी हरकिशोर राय, सारण के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष, एसडीपीओ प्रीतेश कुमार, थानाध्यक्ष राजनंदन सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

