10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : कर्तव्यहीनता के आरोप में शिक्षक युगेश्वर मांझी को जिला शिक्षा पदाधिकारी ने किया निलंबित

Saran News : प्रखंड नियोजन इकाई ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय, यादोपुर के शिक्षक युगेश्वर मांझी को कर्तव्यहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया है.

दरियापुर. प्रखंड नियोजन इकाई ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय, यादोपुर के शिक्षक युगेश्वर मांझी को कर्तव्यहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया है. यह कार्रवाई जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर की गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिक्षक युगेश्वर मांझी को निर्वाचन कार्य के लिए मतदान केंद्र संख्या 144, यादोपुर का बीएलओ नियुक्त किया गया था, लेकिन उन्होंने बीएलओ का नियुक्ति पत्र लेने से साफ इनकार कर दिया. संबंधित पदाधिकारियों द्वारा उन्हें मोबाइल पर भी योगदान देने के लिए कहा गया, लेकिन उन्होंने वहां भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. नियमानुसार, पांच जुलाई को शिक्षक युगेश्वर मांझी से इस संबंध में स्पष्टीकरण मांगा गया था, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. इसके कारण बीएलओ कार्य प्रभावित हुआ, जिसे गंभीरता से लेते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी दीनबंधु दिवाकर ने उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की. यह अनुशंसा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता, सोनपुर के माध्यम से जिला शिक्षा पदाधिकारी को भेजी गयी. उपसमाहर्ता की अनुशंसा के आधार पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने प्रखंड नियोजन इकाई को शिक्षक के निलंबन का आदेश दिया. प्रखंड नियोजन इकाई द्वारा निलंबित शिक्षक युगेश्वर मांझी को निर्देश दिया गया है कि वे निलंबन अवधि के दौरान ब्लॉक रिसोर्स सेंटर में योगदान दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel