23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएम ने मांझी प्रखंड व सीएचसी का औचक निरीक्षण कर कार्यों में तेजी लाने के दिये निर्देश

जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने शनिवार 13 दिसंबर को मांझी प्रखंड एवं अंचल कार्यालय तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मांझी एवं कौरू धौरू पैक्स का औचक निरीक्षण किया गया.

छपरा. जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने शनिवार 13 दिसंबर को मांझी प्रखंड एवं अंचल कार्यालय तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मांझी एवं कौरू धौरू पैक्स का औचक निरीक्षण किया गया. औचक निरीक्षण के दौरान प्रखंड एवं अंचल कार्यालय को पूर्ण रूप से साफ सुथरा रखने तथा सभी संचिकाओं एवं अभिलेखों को व्यवस्थित ढंग से संधारित करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने सभी आवास सहायकों के कार्यों का प्रतिदिन पर्यवेक्षण करने को कहा गया. दाखिल खारिज, परिमार्जन तथा भूमि मापी संबंधी सभी लंबित आवेदनों को एक माह के अंदर शत प्रतिशत निष्पादित करने का निदेश दिया गया. प्रखंड कार्यालय परिसर में एक कमरा चिह्नित कर वी एलआर ई को बैठाकर सभी सम्बन्धित आवेदनों को कार्यालय में ही आवेदकों से लेने की प्रक्रिया प्रारंभ करने को कहा गया.

भूमि संबंधित सेवाओं के लिए सरकारी दर तालिका को प्रदर्शित करने को कहा

भूमि संबंधी विभिन्न सेवाओं के आवेदनों को जमा करने हेतु निर्धारित सरकारी दर तालिका को बड़े बैनर के माध्यम से उक्त स्थल पर प्रदर्शित करने को कहा गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों को रोस्टर का सही ढंग से अनुपालन करने का स्पष्ट निदेश दिया गया.कौरु-धौरु पैक्स गोदाम के निरीक्षण के क्रम में पैक्स अध्यक्ष एवं प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को धान अधिप्राप्ति के कार्य में तेजी लाते हुए लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत धान का क्रय कराने एवं प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा मांझी को उक्त पैक्स गोदाम के बगल में अवस्थित ग्रामीण सड़क को मनरेगा के माध्यम से अविलंब ईंट सोलिंग कर पथ का निर्माण कार्य पूर्ण कराने का निदेश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel