14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अपराध पर नकेल कसने के लिए जिले में शुरू हुई सुपर पेट्रोलिंग व्यवस्था

जिले में अपराध नियंत्रण और रात्रिकालीन सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से एक नयी पहल की गयी है.

छपरा. जिले में अपराध नियंत्रण और रात्रिकालीन सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से एक नयी पहल की गयी है. वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देशन में अब पूरे जिले को छह जोन में विभाजित करते हुए हर रात सुपर पेट्रोलिंग की व्यवस्था शुरू की गयी है. इस नयी व्यवस्था के तहत नामित पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने निर्धारित जोन के अंतर्गत आने वाले थाना क्षेत्रों में पूरी रात भ्रमणशील रहते है. वे रात्रि में सक्रिय पुलिसिंग, गश्ती दलों की उपस्थिति, संदिग्ध गतिविधियों की जांच तथा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते है. वहीं एसएसपी डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि सुपर पेट्रोलिंग का उद्देश्य जिले में रात्रिकालीन अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करना और जनसामान्य में पुलिस के प्रति विश्वास व सुरक्षा की भावना को और मजबूत बनाना है. उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि गश्ती के दौरान मुख्य चौक- चौराहों,बाजारों, बैंक, पेट्रोल पंप और सुनसान इलाकों में विशेष सतर्कता बरती जायी तथा हर गतिविधि की रिपोर्ट प्रतिदिन नियंत्रण कक्ष को दी जाये. सारण पुलिस की इस पहल से उम्मीद की जा रही है कि जिले में अपराध पर रोक लगेगी और रात्रिकालीन सुरक्षा व्यवस्था और भी चुस्त-दुरुस्त होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel