तरैया. बुधवार को प्रखंड के माधोपुर पंचायत में पैक्स अध्यक्ष पद का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ. इस चुनाव में दो प्रत्याशी मैदान में थे. निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष मनोज सिंह की पत्नी सुमन देवी और शिक्षक प्रणव कुमार सिंह के पुत्र सचिन कुमार सिंह. मतदान के बाद हुई मतगणना में सुमन देवी ने 33 मतों से सचिन कुमार सिंह को हराकर अपने पति की विरासत को सफलतापूर्वक बचा लिया. सुमन देवी को कुल 357 मत मिले, जबकि सचिन कुमार सिंह को 324 मत प्राप्त हुए. इस चुनाव में 46 मत रद्द हो गये. बता दें कि पैक्स चुनाव के लिए तीन मतदान केंद्र बनाये गये थे और कुल 1905 मतदाताओं में से 726 ने मतदान किया. मतदान में 38.11 प्रतिशत मतदान हुआ.मतदान के दौरान प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ विभु विवेक, इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह, थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह, सीओ पंकज कुमार सिंह, बीसीओ ओम प्रकाश झा समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे. सुमन देवी की जीत के बाद उनके समर्थकों ने प्रखंड मुख्यालय में गुलाल की बौछार की और खुशी का इज़हार किया. प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि धनवीर कुमार सिंह विक्कू, पैक्स अध्यक्ष किशोर कुमार सिंह बबुआ, नीरज कुमार, बृज किशोर सिंह, बिटू सिंह, रूपेश सिंह, बैजू सिंह, अजय सिंह, नवीन सिंह, नन्हू राय, बीड़ी राय और अन्य समर्थकों ने उन्हें बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

