मशरक. प्रखंड कृषि कार्यालय में सोमवार को अनुदानित बीज प्राप्ति के लिए प्रखंड क्षेत्र के लाभुक किसानों की लंबी कतार दिखी. कृषि समन्वयक रामकुमार सिंह ने बताया कि अनुदानित बीज मूंग और उरद प्राप्त करने के लिए किसानों को पंजीकरण पर ऑनलाइन अप्लाइ करना होगा. अभी पर्याप्त मात्रा में अनुदानित बीज उपलब्ध है. अनुदानित बीज मूंग और उरद का दर 32 रुपये 50 पैसा प्रति किलोग्राम है. बीज प्राप्त करते वक्त किसानों को कुछ परेशानी का सामना करना पर रहा है. कारण प्रखंड कृषि कार्यालय में विद्युत बिल न जमा करने पर विद्युत विभाग के द्वारा बिजली कनेक्शन को काट दिया गया जिसके कारण बीज वितरक को लेपटॉप की बैट्री चार्जिंग में परेशानी के कारण किसानों को बीज प्राप्त करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मौके पर बीज वितरण के समय कृषि समन्वयक ओमप्रकाश सिंह, मनोज तिवारी, कृषि सलाहकार अजीत कुमार अनिल ठाकुर, मो जुबेर, विनय कुमार, दुधनाथ सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

