छपरा. विधानसभा चुनाव से संबंधित वाक्यों का अनुवाद प्रतियोगिता रेनबो के क्लब द्वारा आयोजित किया.गया. प्रतियोगिता के अध्यक्ष प्रो विजय कुमार सिन्हा ने विधानसभा चुनाव को लेकर छात्रों को जागरूक किया. उन्होंने कहा कि हमें अपना मताधिकार का प्रयोग जरूर करना चाहिये. साथी अपने परिवार व आसपास के लोगों को भी मतदान के लिये प्रेरित चाहिये. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर समृद्धि द्वितीय स्थान पर राहुल कुमार तृतीय स्थान सन्नी कुमार.कनीय समूह में ऋषिराज शामिल हैं.विजेताओ को पुरस्कार प्रो एमके शरण ने दिया. इस अवसर पर रजनीश कुमार, अधर्व भारद्वाज, मनजीत कुमार, देवी कुमारी, आदित्य सिंह, कनक सिन्हाईन उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

