छपरा. मशरक थाने में दर्ज एक मामले को लेकर हुई कार्रवाई में गंभीर लापरवाही, आदेश उल्लंघन और अनुशासनहीनता के आरोप में थानाध्यक्ष पुनि रणधीर कुमार को तत्काल प्रभाव से पुलिस केंद्र में लाइन हाजिर कर दिया गया है. यह कार्रवाई वरीय पुलिस अधीक्षक सारण डॉ कुमार आशीष के आदेश पर की गयी है. एसएसपी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा की गयी जांच में स्पष्ट हुआ कि गिरफ्तार अभियुक्त के मामले में अग्रसारण की प्रक्रिया में थानाध्यक्ष ने घोर लापरवाही बरती. साथ ही किसी समस्या की स्थिति में थाना संचालन की जिम्मेदारी कनीय पदाधिकारियों पर छोड़ दी. यह कृत्य उनके पद की गरिमा के खिलाफ है. पूर्व में भी थाना कांड संख्या 299/25 से जुड़े मामलों में अनुशासनहीनता और स्पष्टीकरण न देने जैसे आरोप उन पर लग चुके हैं. पुलिस उपमहानिरीक्षक सारण के अनुमोदन के बाद एसएसपी ने यह कड़ी कार्रवाई की. एसएसपी डॉ आशीष ने स्पष्ट किया है कि ड्यूटी में लापरवाही, आदेश की अवहेलना और अनुशासनहीनता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जायेगी. पुलिस विभाग में जवाबदेही और अनुशासन सर्वोपरि है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

