17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : इलाज के दौरान एसएसबी जवान का निधन, गांव में पसरा मातम

प्रखंड के काही गांव के वीर सपूत और एसएसबी के जवान संजीव कुमार का इलाज के दौरान निधन हो गया.

जलालपुर. प्रखंड के काही गांव के वीर सपूत और एसएसबी के जवान संजीव कुमार का इलाज के दौरान निधन हो गया. वह बीते कई महीनों से बीमार चल रहे थे और पटना के एक निजी अस्पताल में उपचाररत थे. संजीव कुमार 18वीं बटालियन, राजनगर में सीमा सुरक्षा बल में तैनात थे अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका. शव पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया. सैन्य अधिकारियों ने पार्थिव शरीर को राजकीय सम्मान के साथ छपरा के सेमरिया घाट पहुंचाया. गमगीन माहौल में पूरे सैन्य गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम सलामी दी गयी. सबकी आंखें नम हो गयी जब सिर्फ सात साल के बेटे अंश ने कांपते हाथों से अपने पिता को मुखाग्नि दी. रोते-बिलखते परिवार, बूढ़े माता-पिता और गांव वालों का दर्द भरा सन्नाटा दिल दहला देने वाला था. इस दृश्य को देख सबकी आंखे नम हो गयी. ग्रामीण पप्पू कुशवाहा, संतोष सिंह, संजय राम आदि ने बताया कि संजीव काफी मिलनसार स्वभाव का थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel