9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : पीएम के दौरे से पहले विशेष स्वच्छता अभियान तेज, शहर में रोज हो रही सफाई

प्रधानमंत्री के बिहार आगमन को लेकर छपरा में विशेष स्वच्छता अभियान की शुरुआत हो गयी है. जिलाधिकारी के निर्देश पर यह पांच दिवसीय अभियान 25 अप्रैल तक चलेगा, जिसमें नगर निगम के नेतृत्व में शहर को स्वच्छ और आकर्षक स्वरूप देने का प्रयास किया जा रहा है.

छपरा. प्रधानमंत्री के बिहार आगमन को लेकर छपरा में विशेष स्वच्छता अभियान की शुरुआत हो गयी है. जिलाधिकारी के निर्देश पर यह पांच दिवसीय अभियान 25 अप्रैल तक चलेगा, जिसमें नगर निगम के नेतृत्व में शहर को स्वच्छ और आकर्षक स्वरूप देने का प्रयास किया जा रहा है. नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडेय ने विशेष रूप से निर्देश जारी करते हुए नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में गार्बेज हटाने, सड़क किनारे कचरे की सफाई और ब्लीचिंग पाउडर का नियमित छिड़काव सुनिश्चित करने के लिए सफाई एजेंसी और पदाधिकारियों को सख्त चेतावनी दी है. यदि किसी स्थान पर सड़क के किनारे कचरा पाया गया, तो संबंधित वार्ड के जमादार और सफाई निरीक्षक पर तत्काल कार्रवाई की जायेगी. शहर की मुख्य सड़कों पर प्रतिदिन झाड़ू लगायी जा रही है. साथ ही, सभी प्रमुख पार्कों और शहीद स्मारकों की विशेष साफ-सफाई की जा रही है. इसके अतिरिक्त, मंदिरों, नालों और अन्य सार्वजनिक स्थलों की सफाई भी टास्क फोर्स टीम द्वारा अभियान रूप में कराई जा रही है. सफाईकर्मियों की सुरक्षा को देखते हुए उन्हें पीपीइ किट प्रदान की गयी है. स्वच्छता पदाधिकारी संजीव मिश्रा और सुमित कुमार नियमित रूप से अभियान की निगरानी कर रहे हैं, वहीं नगर प्रबंधक अरविंद कुमार और वेदप्रकाश वर्णवाल सफाई कर्मचारियों के कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं. इस अभियान के माध्यम से जिला प्रशासन यह सुनिश्चित करना चाहता है कि प्रधानमंत्री के आगमन के पूर्व शहर की छवि स्वच्छ और व्यवस्थित नजर आये. आम नागरिकों से भी सहयोग की अपील की गयी है, ताकि छपरा को स्वच्छता के मामले में उदाहरण बनाया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel