इसुआपुर. रामचौरा पंचायत के पंचायत भवन में गुरुवार को कृषि विभाग के तत्वावधान में फार्मर रजिस्ट्री के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया गया. कैंप में कृषि एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से किसानों को फार्मर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया इसके लाभ एवं आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी दी तथा मौके पर दर्जनों किसानों का पंजीकरण भी कराया गया. अधिकारियों ने किसानों को बताया कि फार्मर रजिस्ट्री के माध्यम से सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे किसानों तक पहुंचाया जायेगा. जिससे पारदर्शिता बढ़ेगी और किसानों को समय पर सहायता मिल सकेगी. कैंप में किसानों की अच्छी खासी भीड़ देखी गयी और लोगों ने बढ़ चढ़कर पंजीकरण करवाया. अधिकारियों ने किसानों से अपील की जो किसान अब तक पंजीकरण से वंचित है वह आगामी कैंप में पहुंचकर अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य करवा लें. इस संबंध में सीओ सतीश कुमार सिंह तथा वीडिओ सत्यम सिंह ने बताया कि प्रखंड के प्रत्येक पंचायत तथा प्रत्येक गांव में यह शिविर के माध्यम से किसानों की सुविधा के लिए कैंप की जा रही है. जिससे किसान सरकारी एवं अन्य योजनाओं से वंचित नहीं हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

