23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सोनपुर आइडल ग्रैंड फिनाले के लिए 150 से अधिक गायक कलाकारों की हुई स्क्रीनिंग

हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला 2025 में आयोजित होने वाले सोनपुर आइडल ग्रैंड फिनाले के लिए बुधवार को जिला मुख्यालय में देशभर से आये डेढ़ सौ से अधिक गायक कलाकारों की स्क्रीनिंग हुई.

छपरा. हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला 2025 में आयोजित होने वाले सोनपुर आइडल ग्रैंड फिनाले के लिए बुधवार को जिला मुख्यालय में देशभर से आये डेढ़ सौ से अधिक गायक कलाकारों की स्क्रीनिंग हुई. भिखारी ठाकुर सभागार में आयोजित स्क्रीनिंग कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों से संगीत के क्षेत्र में जानकारी रखने वाले जजों और बड़े कलाकारों को आमंत्रित किया गया था.

10 बजे से शुरू हो गयी स्क्रीनिंग

अपने-अपने ऑडिशन देने को लेकर सुबह छह बजे से ही गायक कलाकार भिखारी ठाकुर सभागार में एकत्रित होने लगे थे. कोई कोलकाता से आया था, तो कोई उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से, हालांकि सबसे अधिक कलाकार बिहार के ही थे क्योंकि इस प्रतियोगिता में बिहार के कलाकारों को प्राथमिकता दी गयी थी. 10 बजे से शुरू हुई स्क्रीनिंग में एक बजे तक 50 से अधिक कलाकारों की स्क्रीनिंग हो चुकी थी. इसके बाद शाम पांच बजे तक प्रथम ऑडिशन की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी थी. इसमें चयनित सेकंड ऑडिशन के लिए 30 से अधिक कलाकारों की स्क्रीनिंग देर शाम तक चलती रही.

क्वार्टर, सेमी फाइनल और फाइनल सोनपुर मेला में

द्वितीय चरण के चयन के बाद क्वार्टर, सेमीफाइनल और ग्रैंड फिनाले प्रतियोगिता सोनपुर मेला के पर्यटन विभाग के मुख्य पंडाल में आयोजित किया जायेगा. जिला नजारत पदाधिकारी रवि प्रकाश और जिला कला संस्कृति पदाधिकारी विभा भारती ने बताया कि सेकंड ऑडिशन की प्रक्रिया देर शाम तक चलती रही इसलिए अब इसमें जो चयन होगा वह क्वार्टर फाइनल, सेमी फाइनल को फेस करेगा इसके बाद ग्रैंड फिनाले होगा यह सब सोनपुर मेला के दौरान होगा.

कई स्तरीय कलाकार पहुंचे थे, तो कई थे बाथरूम सिंगर

ऑडिशन के दौरान जजों के सामने काफी संख्या में शानदार कलाकार पहुंचे थे जिनकी गायकी सुन जज भी कुछ देर सोचने के लिए मजबूर हो गये थे. और उन्होंने कई प्रस्तुतियां सुनी. वहां मौजूद अधिकारी भी हैरत में थे. वहीं कई ऐसे गायक भी पहुंचे थे जो बाथरूम सिंगर लग रहे थे. या फिर नौसिखिया थे. इन्होंने जजेज का खूब मनोरंजन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel