तरैया. बिहार विधानसभा 2025 के चुनाव भय मुक्त सम्पन्न कराने को लेकर तरैया में अर्द्धसैनिक बल के जवानों ने थानाध्यक्ष धीरज कुमार व सीओ पंकज कुमार सिंह के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया. तरैया बाजार स्थित एसएच 73 पर अर्धसैनिक बलों के जवानों ने भय मुक्त मतदान करने के उद्देश्य से फ्लैग मार्च किया. वहीं तरैया- मसरख एसएच 73 फ्लैग मार्च करते हुए जवानों ने थाना क्षेत्र विभिन्न गांवों में भी फ्लैग मार्च किया. चुनाव के मद्देनजर रखते हुए थानाध्यक्ष के नेतृत्व में सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. सघन वाहन जांच के अभियान के दौरान बाइक चालकों के हैमलेट, कागजात व डिक्की की जांच किये जा रहे है. तरैया थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि तरैया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के उद्देश्य से लगातार क्षेत्र में अर्द्धसैनिक बलों के द्वारा फ्लैग मार्च चल रहे है. वहीं थाना क्षेत्र के अंतर्गत बने विभिन्न चेक पोस्टों पर प्रतिदिन सघन वाहन जांच अभियान चलाये जा रहे है. फ्लैग मार्च अभियान में थानाध्यक्ष धीरज कुमार, सीओ पंकज कुमार सिंह, अपर थानाध्यक्ष दिलीप कुमार, एएसआई अप्पू कुमार,प्रभु नारायण यादव,सौरभ कुमार पांडेय समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

