मशरक. थाना क्षेत्र के चांदकुदरिया गांव में मंगलवार को शाम दो पक्षों के बीच जमीन के विवाद को लेकर हुई मारपीट मे आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों में शिक्षक मुस्ताक अहमद की पत्नी जमिला बेगम, पुत्र साजिद अलि पुत्री सिमरब खातून जबकि दुसरे पक्ष के अजहर अलि की पत्नी नजमा खातून, पुत्र खुर्शीद आलम और पुत्री जीतन प्रवीण शामिल है. जानकारी के मुताबिक दोनों के बीच करीब एक वर्ष से रास्ता के लिए जमीन का विवाद चल रहा था. मंगलवार को सुबह सीओ सुमंत कुमार मामला को सुलझाने पहुंचे थे. उनके वापस होते ही दोनों पक्ष में जमकर मारपीट हो गयी. एक पक्ष का करना था कि सीओ साहब मामला सुलझाने की जगह और उलझाकर चले गए. जिस कारण मारपीट हो गयी. सभी घायलो का उपचार मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

