10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मेले में पांचवे दिन पंजाबी सिंगर हर्षप्रीत कौर ने बिखेरा गीतों का जादू

विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला मे पर्यटन विभाग के मुख्य मंच पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम मे पंजाब की प्रसिद्ध गायिका हर्षप्रीत कौर मंच से भक्ति गीत से कार्यक्रम की शुरुआत की तो पूरा पंडाल भक्तिमय हो गया.

सोनपुर. विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला मे पर्यटन विभाग के मुख्य मंच पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम मे पंजाब की प्रसिद्ध गायिका हर्षप्रीत कौर मंच से भक्ति गीत से कार्यक्रम की शुरुआत की तो पूरा पंडाल भक्तिमय हो गया. शुरुआत भक्ति गीत “ऊं नम: शिवाय ” से की, जिसके साथ ही माहौल पूर्णतः भक्तिमय हो उठा. इसके बाद “रेलिया बैरन पिया को लिए जाए रे ” जैसे गीतों पर दर्शक झूमने लगे. इसके बाद हर्षप्रीत ने अपनी बहुभाषी प्रतिभा का परिचय देते हुए पनिया के जहाज…, रश्के कमर…, सईया मिले लड़कईया मैृ क्या करू… गीत गाकर लोगों का दिल जीत लिया. विशेषकर पद्मश्री स्वर कोकिला शारदा सिन्हा द्वारा प्रसिद्ध किया गया “पनिया के जहाज ” गीत जब हर्षप्रीत की आवाज़ में गूंजा, तो माहौल उत्साह से भर गया. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड का लोकप्रिय गीत “सइयारा ” गाया, जिस पर पंडाल मे बैठे लोग झूम उठे.दर्शक कुर्सियों पर चढ़कर नाचने लगे और पूरा महोत्सव रंग-बिरंगे संगीत में सराबोर हो गया.कार्यक्रम के अंतिम चरण में जब पंजाबी वॉलीवुड गीतों की बारी आई, तो दर्शक खुद को मस्ती में झूमने से रोक नहीं सके.हर्षप्रीत कौर की यह बहुभाषी प्रस्तुति शैली — जिसमें भक्ति, लोक और बॉलीवुड का सुंदर संगम रहा.यह उन्हें एक अलग पहचान दे रहा था. वह पीटीसी पंजाबी चैनल के ””””वॉयस ऑफ पंजाब”””” से फाईनलीस्ट बन कर अपने केरीयर की शुरुआत की. और ””””सारेगामापा””””, ””””बिग गंगा””””, ””””पर भी अपनी पहचान बनाई.पंजाब सरकार के युवा विभाग द्वारा सम्मानित हर्षप्रीत कौर ने बिहार और पंजाब के प्रमुख सांस्कृतिक मंचों पर अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज करा चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel