छपरा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सारण अमन समीर ने रविवार को बिहार विधानसभा आम चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए छपरा का स्थलीय निरीक्षण किया. निरीक्षण में जिला स्तरीय पदाधिकारी, नगर आयुक्त छपरा, भवन प्रमंडल एवं पुल निर्माण निगम के अभियंता भी मौजूद थे. डीएम ने निरीक्षण के दौरान कार्य में लापरवाही को गंभीर माना और अधिकारियों को फटकार लगायी आदेश के कुछ ही क्षणों के भीतर नगर आयुक्त ने तीन कर्मियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया.
मतगणना केंद्र और बाजार समिति से जलजमाव हटाने का आदेश
डीएम अमन समीर ने निर्देश दिए कि बाजार समिति, छपरा परिसर से जलजमाव, मलबा और कचरा हटाया जाए तथा सभी स्थलों का समतलीकरण किया जाए. इसके साथ ही जयप्रकाश विश्वविद्यालय परिसर में बने डिस्पैच केंद्र (छपरा, गड़खा, बनियापुर और एकमा विधानसभा के लिए) पर भी अंतिम तैयारियों का निरीक्षण किया गया और कल तक सभी संबंधित स्थलों से जलजमाव हटाने एवं समतलीकरण करने का आदेश दिया गया.सफाईकर्मी और जमादार सस्पेंड
कार्य में लापरवाही बरतने पर नगर आयुक्त ने अपने कार्यालय के तीन कर्मियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी. जिसमें सफाईकर्मी कंचन राम, नन्हे राम और सफाई जमादार गणेश कुमार सिंह शामिल है. नगर आयुक्त के आदेश में कहा गया है कि इन कर्मियों ने कार्यालय ज्ञापांक-2108, 30 अक्टूबर का अनुपालन नहीं किया और कर्तव्य स्थल से बिना अनुमति अनुपस्थित रहे. यह कर्तव्यहिनता, कार्य में लापरवाही और आदेश का अवहेलना माना गया. तीनों कर्मियों को 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है. स्पष्टीकरण स्वीकार होने तक उनका वेतन अवरुद्ध रहेगा. कार्रवाई बिहार सरकारी सेवक (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) (संशोधन) नियमावली, 2025 के अनुसार की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

