saran news : छपरा. इस समय लोग कड़ाके की ठंड झेल रहे हैं. विगत तीन-चार दिनों से तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. रविवार को जहां अधिकतम तापमान 18 डिग्री व न्यूनतम तापमान 10 डिग्री था.
वहीं, सोमवार को अधिकतम तापमान 16 डिग्री व न्यूनतम तापमान 10 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. दिन भर सर्द हवा चल रही है. गलन से लोग काफी परेशान हैं. घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. शहर में गतिविधियां कम हो गयी हैं. दिनभर बाजार में सन्नाटा पसरा दिख रहा है. कार्यालय से निकलने के बाद लोग बाजार में नहीं रुक रहे हैं और तुरंत घर चले जा रहे हैं. यात्री पड़ाव पर भी चहल-पहल नहीं दिख रही है. खासकर सुबह-शाम के समय ठंड का असर अधिक बढ़ जाने के कारण दैनिक गतिविधियों पर काफी असर पड़ा है.सोमवार को कार्य दिवस होने के बावजूद भी शहर में बहुत कम भीड़ नजर आयी. दिन भर चौक-चौराहों पर सन्नाटा सा दिखा. कुछ लोग गर्म कपड़ों की खरीदारी के लिए शहर के फुटपाथी दुकानों पर जुटे थे. लेकिन अन्य प्रमुख बाजारों में काफी कम भीड़ रही. ठंड के कारण डेली सर्विस की बसों में भी यात्रियों की संख्या कम हो गयी है. रेलवे स्टेशन पर भी सन्नाटा पसरा दिख रहा है. ट्रेनों में भी यात्रियों की भीड़ कम हुई है. लंबी दूरी की यात्राएं भी लोग रद्द कर रहे हैं. इस समय स्कूलों में 10वीं तक की कक्षाओं में पठन-पाठन स्थगित है. ऐसे में बच्चों को थोड़ी राहत है. सरकारी स्कूलों में भी 31 दिसंबर तक अवकाश घोषित है.
अलाव व हीटर भी नहीं दे पा रहा राहत
ठंड से राहत पाने के लोग अलाव जला रहे हैं. घरों में हीटर का इस्तेमाल भी बढ़ गया है. इसके बावजूद भी ठंड से लोगों को राहत नहीं मिल रही है. शहर के चौक-चौराहों पर सुबह से ही अलाव जलता दिख रहा है. देर शाम में भी नगर निगम द्वारा चिह्नित जगह पर लकड़ी गिरायी जा रही है. इसके बाद शाम आठ-नौ बजे तक यहां लोग अलाव तापते नजर आ रहे हैं. खासकर रिक्शा चालक, इ-रिक्शा चालक तथा आसपास के दुकानदार शाम के समय यहां अलाव ताप रहे हैं. जो लोग बाजार आ रहे हैं वह भी अलाव देखकर थोड़ी देर के लिए ठहर जा रहे हैं. वहीं, कचहरी स्टेशन व छपरा रेलवे जंक्शन से उतरने के बाद घर जाने के क्रम में भी रात में लोग चौक-चौराहों पर जल रहे अलाव ताप रहे हैं. हालांकि इससे भी राहत नहीं मिल रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

