छपरा. शारदीय नवरात्र सोमवार से शुरू हो जायेगा. प्रथम दिन माता शैलपुत्री की पूजा आराधना होगी. कलश स्थापना को लेकर एक दिन पहले रविवार को पूजा समितियां कलशयात्रा निकाल जलभरी करेंगी. बैंड-बाजा के साथ कलशयात्रा निकाली जायेगी. कोई पूजा समिति डोरीगंज गंगा नदी के पास तो कोई शहर के दक्षिण स्थित सरयू नदी से जल भरी करेगी. शहर के भगवान बाजार दुर्गापूजा समिति, गुदरी बाजार दुर्गापूजा समिति, श्यामचक दुर्गापूजा समिति, गुदरी बाजार बाहरी मोड दुर्गापूजा समिति, साहिबगंज दुर्गापूजा समिति, पंकज सिनेमा रोड दुर्गापूजा समिति आदि रविवार को जलभरी कर सकती हैं.
कल होगी कलश स्थापना
नवरात्र का प्रारंभ कलश स्थापना के साथ सोमवार से हो जायेगा. पूजा समितियों ने इसके लिए तैयारी पूरी कर ली है. पंडितों को आमंत्रित कर लिया है. पूजा सामग्री की खरीदारी कर ली है. कई पूजा समितियों ने कलश स्थापना के दौरान बैंड-बाजा और ढोल, ताशा किया है, ताकि इनकी गूंज के बीच पूजा-अर्चना शुरू हो. कलश स्थापना को लेकर जिला प्रशासन ने भी तैयारी पूरी कर ली है ताकि विधि व्यवस्था दुरुस्त रहें.
कहीं देवी जागरण, तो कहीं बाबा बर्फानी का होगा दर्शन
सोमवार से नवरात्र शुरू होने के साथ दशहरा अपने परवान पर होगा. सप्तमी को पूजा अर्चना के साथ माता के पट खुलने लगेंगे मंदिरों और पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगेगी और अष्टमी से लोगों ने शहर में घूमना शुरू कर देंगे. अष्टमी के दिन शहर की सड़कों पर काफी भीड़ हो जाती है. छोटे वाहनों का निकलना भी मुश्किल हो जाता है. आयोजकों ने भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ा है और छपरा शहर में कई जगह छोटे-बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया है.
यहां दिखेगा यह नजारा
इस बार छपरा शहर में घूमने निकले लोगों को नगर पालिका चौक और रोजा का पंडाल तो खूब भायेगा. साथ ही साथ सलेमपुर चौक की भव्य दुर्गा प्रतिमा भी खूब आकर्षित करेंगी. साहिबगंज बुटनबारी मुहल्ले में स्थित कई दुर्गा प्रतिमाओं का भी अवलोकन करेंगे और खूब आह्लादित होंगे. इस सड़क में भी काफी सजावट की जायेगी. लोगों की भीड़ पंकज सिनेमा रोड, कटरा, नयी बाजार, धर्मनाथ मंदिर इलाकों में स्थित विभिन्न झांकियां और दुर्गा प्रतिमा पूजा पंडालों में काफी दिखेगी. दौलतगंज स्थित सुरसा प्रतिमा भी लोगों को खूब आकर्षित करेगा, इसके बाद दौलतगंज बड़ी देवी, अन्नपूर्णा मंदिर दुर्गा मंदिर, शहर के गुदरी बाजार के पूजा आयोजक मुनमुन, अदित्य, अमरनाथ, धीरज, सन्नी, संदीप गुप्ता,मोहन, मनोज, छोटू, बंटी, प्रकाश, नवीन सोनी, गणेश ने बताया कि इस बार गुदरी में स्थित बाबा बर्फानी का खूबसूरत दृश्य सबका दिल जीतेगा, वहीं गुदरी बाजार टक्कर मोड़ पर स्थित खूबसूरत झांकी, गुदरी बाहरी मोर पर शो मूर्ति का आयोजन, भगवान बाजार दुर्गा मंदिर, दरोगा राय चौक दुर्गा मंदिर, अस्पताल चौक, महमूद चौक, बस स्टैंड कोनिया माई मंदिर आदि की प्रतिमा भी काफी आकर्षक दिखेंगी.
कृष्ण लीला, शिव-पार्वती विवाह और दुर्गम वध बनेगा आकर्षण का केंद्र
शहर के गुदरी बाहरी मोड़ स स्कूली बच्चों के द्वारा अष्टमी नवमी और दशमी को विभिन्न देश भक्ति और भक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे. अष्टमी के दिन देश भक्ति और कृष्ण लीला पर आधारित कई कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे. शाम 7:00 बजे से शिव-पर्वती विवाह का भव्य आयोजन होगा और दशमी के दिन दुर्गम वध और सीता हरण का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. संस्था के सदस्यों ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर आधे किलोमीटर तक सजाया गया है इस बार का कार्यक्रम काफी आकर्षक होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

