छपरा. लूट व डकैती की योजना बना रहे सात अपराधियों को गड़खा पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. इस गिरफ्तारी के बाद एसपी डॉ कुमार आशीष ने पत्रकार वार्ता में बताया कि 23 मार्च की रात्रि 12 बजे गड़खा थानांतर्गत अख्तियारपुर गंडक नदी के किनारे कुछ अपराधियों द्वारा हथियार से लैस होकर अपराध करने की योजना बनाने की सूचना थानाध्यक्ष को प्राप्त हुई. उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर एक के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. उक्त टीम के द्वारा अपराध की योजना बना रहे सात अपराधियों को हथियार, कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया. कुछ अपराधी अंधेरे तथा नदी का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. गिरफ्तार अपराधियों में मढ़ौरा के देव बहुआरा का भीम नट, मढ़ौरा के जगदीशपुर का शिव नट उर्फ पागल नट, खैरा के पटेढा का संजीत नट, मढ़ौरा ओल्हनपुर का विष्णु नट, पानापुर के खजुरी का अमर नट, मढ़ौरा के पुरानी बाजार का आकाश नट व गड़खा के औढ़ा का शमीम मियां शामिल हैं. इस संबंध में गड़खा थाने में बीएनएस एवं आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है. पूछताछ के क्रम में इन सभी ने गड़खा थानांतर्गत बीते दिनों केवानी में हुए सुरेश मांझी के घर डकैती की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गयी. इनके पास से उक्त घटना में प्रयुक्त हथियार देसी कट्टा, दाब, मोटरसाइकिल, नगद रुपया तथा आभूषण भी बरामद किया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास रहा है. इन पर पूर्व में नगरा, खैरा, मढौरा, गड़खा आदि थाना में लूट व डकैती के मामले दर्ज हैं. इनके पास से दो कट्टा, घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल, दो मोबाइल, एक मंगलसूत्र, चांदी के आभूषण, दो लोहे का दाब, पूर्व की घटना में लूटी गयी 4750 रुपये नकद राशि बरामद की गयी. छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर एक, थानाध्यक्ष गड़खा थाना एवं थाना के अन्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है