पूर्व केंद्रीय मंत्री, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व सारण संसदीय लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के एनडीए प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी के चुनाव के दिन सुरक्षा-व्यवस्था में चूक मामले में विभाग व पुलिस अधीक्षक ने कड़ा रुख अख्तियार किया है. एसपी डॉ गौरव मंगला ने एक ओर जहां अमनौर थानाध्यक्ष से जवाब तलब किया है, वहीं इस पूरे मामले की जांच का जिम्मा मढ़ौरा के एसडीपीओ को दिया है. इस संबंध में पूछे जाने पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी द्वारा इस संबंध में राज्य मुख्यालय को भी लिखित शिकायत दी गयी थी. श्री रूडी को केंद्र व राज्य सरकार से जेड श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है.
20 मई को अमनौर थाने का दिखा नकारात्मक रवैया : गत 20 मई को अमनौर में अपने बूथ पर मतदान करने के लिए भाजपा प्रत्याशी श्री रूडी गये तो उस दौरान भी अमनौर पुलिस कहीं नहीं दिखी. वहीं आसपास के कई बूथों पर अनियमितता की शिकायत मिली तो वहां भी अमनौर थानाध्यक्ष या उनका कोई पुलिस प्रतिनिधि मौजूद नहीं था. इस पूरे घटना को लेकर निवर्तमान सांसद व भाजपा प्रत्याशी रूडी द्वारा विभाग को लिखित शिकायत किये जाने के बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा शोकॉज करने तथा पूरे मामले की जांच कराने के बाद मढ़ौरा के थानाध्यक्ष पर विभागीय कार्रवाई की तलवार लटकने की चर्चा पूरे क्षेत्र में आमजनों में है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है