27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

saran news. भारत स्काउट-गाइड सारण को दल पंजीयन व नवीकरण में सूबे में पहला स्थान

अमन राज ने बताया की जिला शिक्षा पदाधिकारी व सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की तत्परता व सहयोग के कारण इतनी संख्या में विद्यालय भारत स्काउट व गाइड से पंजीकृत हुए हैं

Audio Book

ऑडियो सुनें

छपरा. भारत स्काउट-गाइड सारण को दल पंजीयन व नवीकरण में बिहार में पहला स्थान मिला है. सारण जिला में सत्र 2024-2025 में 419 दल उच्च, उच्चतर, मध्य एवं निजी विद्यालय भारत स्काउट और गाइड सारण से पंजीकृत है. दल पंजीयन व नवीकरण के आधार पर स्काउट व गाइड राज्य मुख्यालय पटना के द्वारा प्रत्येक वित्तीय वर्ष में प्रथम व द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है. जिला मुख्य आयुक्त भारत हरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि राज्य मुख्यालय द्वारा विगत सत्र 2024- 2025 में सारण जिला में नये जिला संगठन आयुक्त के रूप में अमन राज की नियुक्ति की गयी है. नियुक्ति के बाद से ही अमन ने कड़ी मेहनत व लगन के बल पर पूरे जिले में एक अभियान चलाकर इतनी बड़ी संख्या में विद्यालय को भारत स्काउट और गाइड से पंजीकृत कराया है. पटना द्वारा राज्य स्तरीय जिला संगठन आयुक्त स्काउट व गाइड की बैठक में सारण जिला को सर्वश्रेष्ठ जिला का पुरस्कार दिया गया. अमन राज ने बताया की जिला शिक्षा पदाधिकारी व सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की तत्परता व सहयोग के कारण इतनी संख्या में विद्यालय भारत स्काउट व गाइड से पंजीकृत हुए हैं. जिले को उपलब्धि मिलने पर जिला आयुक्त(स्काउट) अरुण परासर, जिला सचिव डॉ शहजाद आलम, संयुक्त जिला सचिव डॉ सुषमा सिंह, सहायक जिला सचिव पुनीत रंजन, जिला आयुक्त रजनीकांत सिंह, प्रियंका कुमारी, रौशनी राय, रवीश कुमार, रूबी पाण्डेय, जिला प्रशिक्षक प्रणव, आशुतोष, शैलेन्द्र ने हर्ष व्यक्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel