मशरक. राजगीर से गोपालगंज लौट रही स्कूली बच्चों से भरी वैन मुख्य मार्ग एनएच 227 ए पर मशरक के यदु मोड़ के पास अनियंत्रित होकर पलट गया. वैन में सवार एक छात्र और चालक घायल हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज रफ्तार के बावजूद बड़ा हादसा टल गया. घायलों में वाहन चालक अरमान अली पिता हबीबुसा, पथरा गोपालगंज और छात्र अजय कुमार उम्र 13 वर्ष पिता राजेंद्र साह शामिल हैं. घायलों ने बताया कि सभी बच्चे एपीजे अब्दुल कलाम विद्यालय पथरा गोपालगंज के छात्र थे और राजगीर घूमकर वापस लौट रहे थे. हादसा यदु मोड़ पर अनियंत्रित वाहन से बचने की कोशिश में हुआ. मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस टीम ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक पहुंचाया. पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. दोपहर में अस्पताल से बच्चों को उपचार के बाद छोड़ दिया गया. हालांकि, चालक ने वैन वापस स्कूल से 14 बच्चों को बैठाकर गोपालगंज भेज दिया. अस्पताल परिसर में मौजूद लोगों ने चालक को सलाह दी कि बच्चों को स्कूल प्रशासन से दूसरी गाड़ी भेजी जाये. बावजूद इसके, चालक ने वही दुर्घटनाग्रस्त वैन इस्तेमाल कर बच्चों को गोपालगंज लौटा दिया. पुलिस ने कहा कि जांच जारी है और स्कूल प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था पर जल्द समीक्षा की जायेगी. प्रशासन ने वैन संचालन में बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

