छपरा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत विभिन्न पीजी विभागों तथा पीजी कॉलेजों में सत्र 2024-26 के अंतर्गत पहली व दूसरी मेधासूची नामांकित छात्रों के वर्ग संचालन का शेड्यूल तैयार कर लिया गया है. अभी जेपीयू में छठ तक अवकाश है. ऐसे में 29 अक्टूबर को विश्वविद्यालय खुलते ही विवि में सभी 17 पीजी विभागों व प्रमंडल के पीजी कॉलेजों में नवनामांकित छात्रों की कक्षाओं का शेड्यूल प्रकाशित किया जायेगा.
पीजी विभागों से मिली जानकारी के अनुसार सत्र 2024-26 के अंतर्गत नामांकित छात्रों को उनके इमेल तथा कॉलेज व विभाग के व्हाट्सएप ग्रुप पर भी कक्षाएं शुरू होने की जानकारी भेजी जायेगी. छात्र कल्याण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अभी पीजी में पहली व दूसरी सूची के छात्रों की नामांकन प्रक्रिया पूरी हुई है. वर्ग संचालन से पहले कॉलेजों में नव नामांकित छात्रों का इंडक्शन सत्र आयोजित होगा. जिसके बाद विधिवत रूप से कक्षाएं चलेंगी. वहीं अवकाश समाप्त होने के उपरांत तीसरी मेधा सूची भी जारी होगी.75 प्रतिशत उपस्थिति है जरूरी
कुलपति प्रो परमेंद्र कुमार बाजपेई ने सभी विभागाध्यक्षों व पीजी कॉलेज के प्राचार्यों को निर्धारित शेडयूल पर वर्ग संचालित करने हेतु नोटिफिकेशन जारी किया है. वहीं वर्ग संचालन का रूटीन पहले विश्वविद्यालय को भेजना है. जिससे विवि स्तर पर कक्षाओं की मॉनिटरिंग की जा सके. छात्रों के लिए 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है. जिन विभागों में नियमित वर्ग संचालन के प्रति छात्र-छात्राओं में रुचि नहीं दिख रही है. उनके विभागाध्यक्षों को छात्रों का एक विशेष सत्र बुलाकर उनका मार्गदर्शन करने का निर्देश दिया गया है. जिससे छात्र 75 प्रतिशत उपस्थिति की अनिवार्यता को गंभीरता से लें. जिन छात्रों की उपस्थिति कम होगी उनका परीक्षा फॉर्म नहीं भरा जा सकेगा.सीबीसीएस पाठ्यक्रम पर आधारित है पढ़ाई
नामांकित छात्रों को च्वायस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम (सीबीसीएस) सिलेबस से पढ़ाया जायेगा. इसके अंतर्गत यदि छात्रों को नामांकन के बाद लगता है कि कोर कोर्स के अलावे एडिशनल विषय को पढ़ना उनके लिए फायदेमंद साबित नहीं होगा तो अन्य स्ट्रीम के विषय भी बीच सत्र में भी विकल्प के तौर पर चुन सकते हैं. इसके माध्यम से छात्र-छात्राएं दूसरे स्ट्रीम के अपने पसंदीदा विषय की पढ़ाई कर सकते हैं. जो उनके कैरियर के लिये लाभदायक साबित होगा. वहीं मेन स्ट्रीम की पढ़ाई के साथ-साथ दूसरे स्ट्रीम के रोचक विषय पढ़ना आसान हो जायेगा.
इन विभागों में तैयार हुआ है शेड्यूल
जेपीयू के अंतर्गत पीजी में भौतिकी, रसायन शास्त्र, गणित, जूलॉजी, बॉटनी, हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, इतिहास, अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान, दर्शनशास्त्र, राजनीति विज्ञान, भूगोल, वाणिज्य व गृह विज्ञान विभाग में वर्ग संचालन का शेड्यूल तैयार कर लिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

