पानापुर (छपरा). मंगलवार की सुबह सारंगपुर डाकबंगला घाट के सामने घड़ियाल दिखने से आमलोगों के साथ दियारा क्षेत्र में खेती करनेवाले किसानों में भय देखा जा रहा है. किसानों ने बताया कि पिछले दो दिनों से घड़ियाल डाकबंगला घाट के सामने रेत पर दिख रहा है. बताते चलें कि सारंगपुर डाकबंगला घाट पर थाना क्षेत्र के अलावा तरैया एवं मशरक प्रखंड के लोग भी शव जलाने के लिए आते हैं. वहीं बड़ी संख्या में श्रद्धालु जलभरी एवं स्नान के लिए आते हैं. नदी के रेत पर किसान तरबूज, खीरा, ककड़ी, लौकी, नेनुआ आदि फल एवं सब्जियों की खेती किये हैं. ऐसे में किसी अनहोनी की आशंका से ग्रामीणों में भय व्याप्त है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है