छपरा. सारण के मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप कोषांग द्वारा शुक्रवार को साइकिल रैली का आयोजन किया गया. छपरा शहर के राजेंद्र स्टेडियम से निकली साइकिल रैली को उपविकास आयुक्त यतेंद्र कुमार पाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. राजेंद्र स्टेडियम से प्रारंभ होकर साइकिल रैली, थाना चौक, नगर पालिका चौक, जोगणिया कोठी, कचहरी स्टेशन, श्री नंदन पथ, अनुमंडल पदाधिकारी सदर के आवास होते हुए पुनः राजेंद्र स्टेडियम पहुंची. साइकिल रैली के दौरान साइकिल रैली में शामिल युवाओं ने पहले मतदान फिर जलपान, सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, नर हो या नारी मतदान है जरूरी, जैसे दर्जनों नारे लगाकर मतदाताओं को उनके मताधिकार के उपयोग हेतु प्रेरित किया. इस अवसर पर साइकिल रैली में शामिल युवाओं को संबोधित करते हुए डीडीसी ने कहा कि युवा देश के कर्णधार हैं और विधानसभा चुनाव 2025 में हजारों युवा पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. आप सभी युवा भी निर्वाचक बनने जा रहे हैं. अपने घर, आस पड़ोस के साथ सभी निर्वाचकों से आगामी छ: नवंबर को होने वाले मतदान में शामिल होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए आह्वान करें. डीडीसी ने कहा कि सभी उच्च, उच्चतर विद्यालय में ईएलसी क्लब के छात्रों द्वारा भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. वहीं दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग की सहायक निदेशक पूजा कुमारी ने बताया कि मतदाता जागरूकता को लेकर स्वीप कोषांग द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें पैदल मार्च, साइकिल रैली, मैराथन, दिव्यांगजन दौड़ सहित अन्य कार्यक्रम किये जा रहे हैं. जिससे कि मतदाता को जागरूक किया जा सके और सभी मतदाता आगामी छ: नवंबर को अपने घरों से निकलकर मतदान केंद्र पर जाये अपने मताधिकार का प्रयोग करें. मौके पर जिला खेल पदाधिकारी शमीम अख्तर, स्वीप कोषांग के संतोष कुमार, राकेश कुमार सिन्हा, विनय कुमार सिंह, अरविंद कुमार सिंह, सिदार्थ सिंह, यशपाल सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद थे. साइकिल रैली में सारण एकडमी, बी सेमिनरी, आर्य कन्या उच्च विद्यालय, कन्या उच्च विद्यालय, एनसीसी कैडेट्स, स्काउट एंड गाइड के स्वयं सेवकों ने भाग लिया.
नामांकन के अंतिम दिन युटयुबर्स के जुटी भीड़
सारण के सभी 10 विधानसभा क्षेत्र के लिए अंतिम दिन हुए नामांकन का कवरेज करने के लिए स्थानीय मीडिया कर्मियों के अलावा राष्ट्रीय स्तर के मीडिया कर्मी और सबसे बड़ी बात की सैकड़ो की संख्या में यूट्यूबर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर पहुंचे थे. लोगों का कहना था कि इतनी भारी संख्या में मीडिया कर्मियों के भीड़ केवल राष्ट्रीय जनता दल प्रत्याशी खेसारी लाल यादव के लिए पहुंचा था क्योंकि सभी लोगों को व्यूज की चिंता थी ना कि न्यूज़की. लोगों ने कहा कि वोट लेने के लिए अब खेसारी लाल यादव को छपरा विधानसभा क्षेत्र का दौरा करना पड़ेगा. यह प्रशासन के लिए सबसे बड़ा सिर दर्द होगा.
नामांकन अवधि तक फुटपाथ दुकानदारों की दुकानदारी रही ठप
जब से विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन शुरू हुआ तब से छपरा शहर के फुटपाथ दुकानदारों के लिए परेशानी वाला सबब बन गया. दीपावली और छठ पूजा का समय है जो उनकी बिक्री होने वाली थी वह हो नहीं पाई. पूंजी लगाकर वह परेशान थे. अब उन्हें 18 और 19 तारीख तक का समय मिलेगा की व्यवसाय कर सके लेकिन प्रशासन के तरफ सबकी नजर टिकी हुई है की कही आचार संहिता के तहत उनके दुकानदारी पर रोक न लग जाए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

