अमनौर. शनिवार को अमनौर हाइस्कूल के मैदान में तीन दिवसीय 28वें अखिल भारतीय भोजपुरी साहित्य सम्मेलन का आगाज हुआ. जिसको लेकर आयोजन समिति के अध्यक्ष व विधान पार्षद संजय प्रकाश मयूख ने कार्यक्रम की रूपरेखा को लेकर प्रेसवार्ता की. प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि अमनौर की धरती पर भोजपुरी का साहित्यिक सम्मेलन ऐतिहासिक होगा. इसकी पूरी तैयारिया की जा चुकी हैं. शुक्रवार की शाम कवि सम्मेलन हुआ. वहीं कार्यक्रम का उद्घाटन शनिवार 29 नवंबर को बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के द्वारा किया जायेगा. मुख्य अतिथि पथ निर्माण नगर विकास मंत्री नितीन नवीन, स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी, सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, सांसद मनोज तिवारी जैसे हस्तियां भाग लेंगे. जबकि अन्य सत्रों में भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री अक्षरा सिंह, कल्पना पटवारी, श्रम संसाघन मंत्री संजय सिंह टाइगर, कला एवं संस्कृति मंत्री अरुण शंकर प्रसाद, लोक गायक आलोक पांडेय, मास्टर विकास, उदय नारायण सिंह, कल्पना मिश्रा, मनीषा श्रीवास्तव, मनोज भावुक, शैलेंद्र कुमार और 30 नवंबर को उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, कोयला राज्य मंत्री (भारत सरकार) सतीश चंद्र दुबे सहित कई नामचीन हस्तियां भाग लेगे. ऐतिहासिक कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लोगों से इसमें भाग लेने की अपील की. उन्होंने आगे कहा कि भोजपुरी साहित्य और भाषा को वैश्विक स्तर पर पहचान और सम्मान मिले, इसके लिए हमलोग आयोजन को भव्य बनाने में जुटे हैं. उम्मीद है कि क्षेत्र की बड़ी संख्या में लोग जुटकर कार्यक्रम का आनंद लेंगे. इस मौके पर ब्रजभूषण मिश्रा, प्रो. डॉ जय कांत सिंह जय, शिवानुग्रह नारायण सिंह, छपरा विधायक प्रतिनिधि धर्मेंद्र साह, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य राकेश कुमार सिंह, मनोज सिंह, समाजसेवी इं चांदनी प्रकाश सहित अन्य भी उपस्थित रहे. मालूम हो कि अमनौर उच्च विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित तीन दिवसीय अखिल भारतीय भोजपुरी साहित्य सम्मेलन में देश विदेश से भोजपुरी से जुड़े बड़े-बड़े विद्वान, बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सहित राजनीत से लेकर कवि, साहित्यकार, भोजपुरी फिल्म अभिनेता,अभिनेत्री, सांसद, मंत्री शिरकत करेंगे. जिसको लेकर अमनौर में कई तोरण द्वार बनाने गए हैं. तीन दिनों तक चलने वाली यह सम्मेलन विभिन्न सत्रों में चलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

