परसा. सारण ग्रामीण एसपी संजय कुमार ने बुधवार को परसा थाना का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने थाना के विभिन्न अभिलेखों, पंजी और कार्यप्रणाली की बारीकी से जांच की. सबसे पहले आगंतुक पंजी का निरीक्षण कर देखा कि फरियादियों की शिकायतों का समय पर निपटारा हो रहा है या नहीं. उन्होंने कहा कि आम जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता होनी चाहिए. इसके बाद कांड पंजी की समीक्षा की और लंबित मामलों के शीघ्र निपटारे के निर्देश दिये. एसपी ने गश्ती पंजी का भी निरीक्षण किया तथा नियमित गश्ती और आपराधिक गतिविधियों पर कड़ी निगरानी का निर्देश दिया. थानाध्यक्ष ओमप्रकाश को उन्होंने थाना कार्य में सुधार लाने और लंबित मामलों पर विशेष ध्यान देने को कहा. एसपी संजय कुमार ने पुलिस-जन सहयोग को मजबूत करने पर भी बल दिया, जिससे अपराध नियंत्रण में आसानी होगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि औचक निरीक्षण का उद्देश्य थाना की कार्यप्रणाली की समीक्षा और सुधार है. साथ ही पुलिस अधिकारियों को जनता के प्रति संवेदनशील व्यवहार करने और त्वरित समाधान सुनिश्चित करने की हिदायत दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

