मशरक. सामुदायिक स्वास्थ केंद्र का निरीक्षण शुक्रवार को जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ सुमन कुमार ने किया. जांच टीम मे मुख्य रूप से सारण के अंशुमान और शक्ति जी शामिल हुए. इस दौरान मुख्य रूप से अस्पताल मे दवा और वैक्सीन की उपलब्धता का जायजा लिया गया और विधानसभा चुनाव के मद्देनजर स्वास्थ्य कर्मियो को ड्यूटी के प्रति सजग और मुस्तैद रहने को कहा गया. जबकि मशरक प्रखंड क्षेत्र के छपिया,लखनपुर और सिकटी भीखम उप स्वास्थ केंद्र पर एएनएम की कमी होने के कारण आरआइ को कैप करने का आदेश दिया गया. मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चन्द्रशेखर सिंह, हेल्थ मैनेजर अमित कुमार, प्रियांशु प्रकाश, एएनएम गीता देवी, उषा देवी सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

