परसा. प्रखंड के सत्याग्रह केंद्र सभागार में सोमवार को 20 सूत्रीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की महत्वपूर्ण बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष लालबहादुर पांडेय ने की. बैठक में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गयी और उनके सुचारू क्रियान्वयन पर विस्तार से चर्चा हुई. विशेष रूप से नाली-गली योजना, शुद्ध पेयजल आपूर्ति, जन वितरण प्रणाली, आयुष्मान भारत योजना, स्वास्थ्य सेवाएं, दाखिल-खारिज, प्रधानमंत्री आवास योजना, शिक्षा और कृषि विभाग से जुड़ी योजनाओं की स्थिति पर चर्चा की गयी. वक्ताओं ने योजनाओं में आ रही समस्याओं को रेखांकित करते हुए समयबद्ध समाधान की मांग की. बीडीओ राकेश कुमार, सीओ अनुज कुमार सहित समिति के कई सदस्य एवं गण्यमान्य लोग बैठक में मौजूद रहे. सदस्यों ने जनहित से जुड़ी योजनाओं की पारदर्शिता सुनिश्चित करने, लाभार्थियों तक समय पर सुविधाएं पहुंचाने और अनियमितताओं को रोकने के लिए प्रभावी निगरानी तंत्र बनाने पर जोर दिया. प्रखंड अध्यक्ष लालबहादुर पांडेय ने कहा कि समिति का मुख्य उद्देश्य जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक सुनिश्चित कराना है. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि योजनाओं में किसी भी लापरवाही या भ्रष्टाचार पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुई और प्रखंड अध्यक्ष ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ समापन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

